🙏नमस्कार,🙏
निषाद वाईस स्टूडीयो मे आपका स्वागत करते हैं,
आज पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है,
ऐसे मे भारत सरकार देश के सभी नागरिकों की
सुरक्षा के लिए वैक्सीन मुहय्या करा रही है,
आपको बता दें की पहले जो 45+ लोगों का वैक्सीन लगने पर भारी जान गंवानी पड़ी जिसके डर से लोगों मे
भय सा लगने लगा और इसी डर की वजह से वैक्सीन लगवाने लोग नही आ रहे थे,
मगर चिकित्सा विभाग डाक्टर चतुर्वेदी स्वास्थ्य केन्द्र कस व ग्रामीण मितानिनों और
श्री रविन्द्र ध्रुव(सरपंच ग्राम पंचायत कस) जी की समझाने का अथक प्रयास से टीका संभवतः लग ही गया,
कृपया आप भी बिना डरे वैक्सीन जरूर लगवाएं,
निषाद वाईस स्टूडीयो की पिछले पोस्ट की सोशल मिडिया मे वायरल होने की वजह से वैक्सीन लगाने के पहले
अब बीपी/शुगर की भी जांच भी होती है ,
कृपया नीचे दिए लिंक से आप चेक भी कर सकते हैं,
उपर दिए लिंक को टच करके पढ़ें,
कृपया अब भय मुक्त होकर वैक्सीन लगाने जरूर जाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें